scorecardresearch
 

श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद सैनिक की पत्नी ने की खुदकुशी

श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में शहीद सेना के एक जवान की पत्नी ने बांकुरा जिले में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
X
फाइल फोटो: श्रीनगर में आतंकी हमला
फाइल फोटो: श्रीनगर में आतंकी हमला

श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में शहीद सेना के एक जवान की पत्नी ने बांकुरा जिले में खुदकुशी कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि असीम नंदी की पत्नी पीयू नंदी ने पंचमोर गांव में स्थित अपने निवास पर खुद को आग के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा कि उसे बांकुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां घायल पीयू नंदी ने दम तोड़ दिया.

केवल नौ माह पहले ही पीयू नंदी की असीम नंदी से शादी हुई थी. असीम नंदी उन 8 शहीद जवानों में शामिल था, जिनकी सैन्य दल पर हुए आतंकी हमले में मौत हो गई थी. ये आतंकी हमला श्रीनगर के सीमाई इलाके में स्थित हैदरपोरा बाईपास पर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की राज्य की यात्रा के एक दिन पहले हुआ था.

Advertisement
Advertisement