हिट एंड रन मामले में सलमान को जमानत मिलने और सेशन कोर्ट की सजा पर हाईकोर्ट के रोक लगाने के फैसले पर मृतक नूर उल्लाह खान की पत्नी ने कहा कि यह बढ़िया फैसला है. मृतक की पत्नी की मांग है कि सलमान उनके परिवार की आर्थिक मदद करें.
मृतक नूर उल्लाह खान की पत्नी ने कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि सलमान खान को सजा हो. साथ ही उन्होंने सलमान खान से गुजारिश की है कि वह उनके परिवार की मदद करें और उनकी मुसीबतों पर ध्यान दें.
आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने 7 अक्टूबर 2002 को इस मामले से संबंधित एक पीआईएल पर अपना फैसला सुनाते हुए पीड़ितों को 19 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया था. इसमें मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये देने का आदेश था.
गौरतलब है कि 2002 में सलमान खान की एसयूवी टोयोटा लैंड क्रूजर से हुई दुर्घटना में नूर उल्लाह खान की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 15 जून को अगली सुनवाई की तारीख तय की है.