scorecardresearch
 

व्यापम मामले का खुलासा करने वाले प्रशांत पांडे की पत्नी के पास से 10 लाख रुपये बरामद

व्यापम घोटाले के खुलासे में अहम् भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर प्रशांत पाडे की पत्नी मेघना को इंदौर पुलिस ने नौ लाख 96 हजार रुपये के साथ हिरासत में लिया है. धनराशि जब्त कर मेघना को छोड़ दिया. मेघना के पति प्रशांत ने पुलिस की इस कार्रवाई को परेशान करने वाला कदम करार दिया है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल-व्यापम घोटाले के खुलासे में अहम् भूमिका निभाने वाले व्हिसलब्लोअर प्रशांत पाडे की पत्नी मेघना को इंदौर पुलिस ने नौ लाख 96 हजार रुपये के साथ हिरासत में लिया है. धनराशि जब्त कर मेघना को छोड़ दिया. मेघना के पति प्रशांत ने पुलिस की इस कार्रवाई को परेशान करने वाला कदम करार दिया है.

महिला थाने में पूछताछ भी की गई
इंदौर पूर्वी क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ओ. पी. त्रिपाठी ने बताया, "शनिवार शाम मेघना पांडे को नेहरू स्टेडियम स्थित लक्ष्मी कंपनी से बाहर निकलते हुए पकड़ा था. उनके पास से नौ लाख 96 हजार रुपये मिले थे. वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं तो उन्हें महिला थाने ले जाया गया. वह पूछताछ में नहीं बता पाईं कि उनके पास यह रकम कहां से आई है, साथ ही उन्होंने कई बार बयान बदले. इसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर मेघना को छोड़ दिया."

आयकर विभाग को सूचना दी गई
त्रिपाठी ने कहा कि मेघना के पास से मिली राशि के बारे में आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. आयकर विभाग की ओर से जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस पर परेशान करने का आरोप
दूसरी ओर, प्रशांत पांडे ने कहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई उन्हें परेशान करने के लिए की है. उन्होंने कहा, "जो राशि पुलिस ने जब्त की है, वह राशि मकान खरीदने के लिए बैंक से निकाली गई है. पांडे का आरोप है कि सरकार द्वारा उन पर इसलिए दवाब डाला जा रहा है, क्योंकि वह व्यापम की लड़ाई लड़ रहे हैं."

Advertisement
Advertisement