एक व्यापारी को कथित तौर पर अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वेबसाइट पर डालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ-साथ उसके दो बेटों ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में अपराध शाखा की मदद की.
पुलिस के मुताबिक संयोगवश उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद उसके पति धर्मेंद्र जैन को दूसरे मकान में रहने के लिए जाना पड़ा था.
धर्मेंद्र ने भी अपनी पत्नी से तलाक के लिए याचिका दायर की थी. साथ ही पत्नी के उसकी संपत्ति का कथित तौर पर निपटारा करने से रोकने के लिए भी एक मुकदमा दायर किया था.