नौसेना में एक और कथित सेक्स स्कैंडल का पता चला है. यह सेक्स स्कैंडल वाइफ स्वैपिंग से जुड़ा हुआ है, जिसमें एक सीनियर ऑफिसियल की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपने सहयोगियों के साथ ‘सेक्स’ के लिए दबाव बनाते हैं. रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इस वाइफ स्वैपिंग कांड के जांच के आदेश दे दिए हैं.
मामला तब सामने आया जब रक्षा मंत्री ने कमांडरों के सम्मेलन में नौसेना के बड़े अधिकारियों से कहा है कि इस तरह का मामला सामने आने पर इसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ यथासंभव कड़ी कार्रवाई करें.
एंटनी से मुलाकात करने के बाद महिला शिकायतकर्ता ने कहा, ‘रक्षा मंत्री ने काफी सहयोग किया और हमसे कहा है कि मेरी एवं मेरे अभिभावकों की शिकायतों पर उन्होंने मेरे पति के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.’
उसने आरोप लगाए कि उसके लेफ्टिनेंट कमांडर पति ‘अपने सहयोगियों के साथ यौन क्रिया करने और शराब पीने का दबाव बनाते हैं.’ वह करवाड़ में नौसैनिक पोत मरम्मत यार्ड में तैनात हैं.
महिला ने बताया कि इस प्रकरण के बाद वह अपनी मां के घर चली आई है. उसने अपने पति पर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसकी शादी पिछले वर्ष फरवरी में अधिकारी के साथ हुई थी.
महिला ने आरोप लगाए कि उसके पति ने धमकी दी है कि उसके कृत्यों का खुलासा अगर उसने किसी के समक्ष भी किया तो ‘मेरी छवि को सामाजिक रूप से मिट्टी में मिलाने के लिए वह नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देगा.’ अधिकारी का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका.
नौसैनिक कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए एंटनी ने नौसेना से कहा कि ‘अनुपयुक्त आचरण’ में संलिप्त अधिकारियों पर ‘कठोरतम कार्रवाई’ की जाए.