दुनिया के तमाम देशों की खुफिया जानकारियां लीक करके चर्चा आई वेबसाइट विकीलीक्स ने मंगलवार को भारत में भड़क रही सांप्रदायिक हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. वेबसाइट ने दावा किया है कि विकीलीक्स फॉर इंडिया के नाम से चल रही वेबसाइट ने बिना अनुमति के उसका नाम इस्तेमाल किया है और इसके जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काई जा रही हैं.
We confirm that "@WikiLeaks4India" is using our name without permission to stir up tensions between #Hindus and #Muslims #India #Modi
— WikiLeaks (@wikileaks) November 3, 2015
विकीलीक्स की ओर से मंगलवार को पेश किए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि इस वेबसाइट से उसका कोई लेना-देना नहीं है. यह वेबसाइट भारत में सांप्रदायिक टकराव करवाने के लिए लोगों को उकसा रही है. विकीलीक्स ने ट्विटर पर लिखा- हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि विकीलीक्स फॉर इंडिया ने बिना अनुमति हमारे नाम का इस्तेमाल किया है. और उसके जरिए हिंदू-मुस्लिम को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही है. यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब लोग इस वेबसाइट को विकीलीक्स से जोड़कर देख रहे थे. इस वेबसाइट ने खुद को खोजी मीडिया वेबसाइट के तौर पर पेश किया है. इसमें सोमवार को एक स्टिंग के जरिए दावा किया गया था कि दिल्ली के फाइव स्टार होटलों में बीफ परोसा जा रहा है. जिसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी.