तालिबान द्वारा सिखों की हत्या को बर्बरतापूर्ण, असभ्य एवं क्रूरतापूर्ण घटना करार देते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ सचिव स्तर की वार्ता में सिखों की हत्या समेत दोनों देशों के संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों को उठाया जायेगा.
संसद परिसर में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने संवादददाताओं से कहा कि हम तालिबान की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं जिसमें पाकिस्तान के भीतर तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया. उन्होंने कहा ‘अभी तक मुझे प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से एक की हत्या कर दी गई है जबकि दो अन्य अभी भी उनकी गिरफ्त में हैं.’
विदेश मंत्री ने कहा ‘इस तरह की बर्बरतापूर्ण, असभ्य और क्रूरतापूर्ण कार्रवाई से मध्यकालीन युग की याद ताजा हो गई है.’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस कृत्य की निंदा करती है. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत-पाक सचिव स्तरीय वार्ता के दौरान इस विषय को उठाया जायेगा, कृष्णा ने कहा कि सिखों की हत्या समेत दोनों देशों के संबंधों से जुड़े सभी मुद्दों को उठाया जायेगा.