scorecardresearch
 

जेब होगी और ढ़ीली, अब ऑटो-टैक्सी के भाड़े की बारी

राजधानी के लोगों की जेबें ढ़ीली करते हुए दिल्ली सरकार ने सीएनजी के बाद आटो और टैक्सी का भाड़ा बढ़ाने को आज अपनी मंजूरी दे दी.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी के लोगों की जेबें ढ़ीली करते हुए दिल्ली सरकार ने सीएनजी के बाद आटो और टैक्सी का भाड़ा बढ़ाने को आज अपनी मंजूरी दे दी.

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यह कहते हुए भाड़ा बढ़ाने के निर्णय को उचित बताया कि प्राकृकित गैस की कीमतों के बढ़ोतरी के बाद सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा था और आटो यूनियनों की मांग पूरी करनी पड़ी.

कैबिनेट की बैठक के बाद शीला ने कहा, ‘‘गैस के दाम बढ़ने पर आटो का भाड़ा बढ़ना ही था. मामले पर हमने विमर्श किया और भाड़ा बढ़ाने का फैसला किया. परिवहन विभाग एक-दो दिन में नये भाड़े की घोषणा कर देगा.’’ शीला ने यह नहीं बताया कि भाड़े में कितनी बढ़ोतरी होगी, लेकिन परिवहन अधिकारियों ने बताया कि न्यूनतम भाड़ा मौजूदा दस रूपये के बजाए बीस रूपये होगा और इसके बाद प्रति किलोमीटर के हिसाब से 6-50 रूपये का भुगता करना होगा जबकि फिलहाल यह 4-50 रूपये है.

Advertisement
Advertisement