लगातार तीन विधानसभा चुनावों में शिकस्त का सामना करने वाली भाजपा को दिल्ली में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए नवनियुक्त राज्य भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने दावा किया है कि शीला दीक्षित सरकार को आगामी चुनाव में सत्ता से बाहर कर देंगे.
उन्होंने एक समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है, कांग्रेस के लिए मैं चुनौती हूं. मुझे 200 दिन दें..मैं आपको दिल्ली में सरकार दूंगा.’ पार्टी महासचिव रहे गोयल को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी की राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया. उन्होंने विजेंद्र गुप्ता का स्थान लिया है जिनका दिल्ली भाजपा अध्यक्ष का तीन साल का कार्यकाल समाप्त हुआ है.
सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए गोयल ने कहा, ‘(अटल बिहारी) वाजपेयी के बाद उन्होंने मुझे सबसे बड़ी जिम्मेदारी दी है.’ अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में गोयल प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री थे.
अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूर्व दिल्ली भाजपा प्रमुख विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘हम लोग पार्टी के लिए साथ मिलकर काम करेंगे.’ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता वीके मल्होत्रा ने भी गोयल को पूरा समर्थन देने के प्रति आश्वस्त किया है.