कर्नाटक में सियासी उठापटक जारी है. फ्लोर टेस्ट की वोटिंग के लिए फिलहाल अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी थी. रविवार को भी जेडीएस व बीजेपी नेताओं की अपनी-अपनी बैठकें हुईं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन मनाया और विधायक दल की बैठक की. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
सोमवार को भी सियासी जंग जारी रहने की उम्मीद है. जहां बीजेपी सोमवार को स्पीकर से फ्लोर टेस्ट के लिए वक्त तय करने का आग्रह करेगी. वहीं रविवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह राजनीति का स्तर गिरा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सत्ताधारी गठबंधन के कुछ विधायकों को जबरन तोड़कर लोकतंत्र का मजाक बना दिया है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक
टीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि बीजेपी नेता और पदाधिकारी हमारे विधायकों के साथ विशेष विमान में मुंबई गए थे. कुमारस्वामी ने कहा, बीजेपी का सिर्फ एक ही मकसद है कि वह गैरकानूनी तरीके से सत्ता हासिल करना चाहती है. बीजेपी चाहती है कि मैं तुरंत इस्तीफा दे दूं और उन्होंने राज्यपाल को भी वोटिंग के लिए बहुमत परीक्षण की डेडलाइन तय करने के लिए मना लिया.
मनाया गया मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन
दूसरी ओर सोमवार को बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष से फ्लोर टेस्ट के लिए वक्त तय करने का आग्रह कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही स्पीकर विधानसभा बहस से पहले विधानसभा में आएंगे बीजेपी उनसे पहले वक्त तय करने का अनुरोध करेगी. इसके बाद सदन में बहस होगी. बीजेपी में कई नेताओं ने तो खुद को मंत्री बनाए जाने की दावेदारी भी पेश कर दी है. सोमवार को भी बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद सभी विधायक विधान सौदा जाएंगे.
इसके अलावा जनता दल सेक्युलर के नेताओं और कैबिनेट मंत्रियों ने डीके शिवकुमार के घर मुलाकात की. इस मीटिंग में आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई. वहीं सियासी उठापटक के बीच बीजेपी की विधायक दल की बैठक एक होटल में हुई, जिसमें कर्नाटक की सियासत में आगे के रोडमैप को लेकर बातचीत हुई.
जेडीएस नेताओं की डीके शिवकुमार के घर बैठक
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी गोल्फशायर रिजॉर्ट जाकर अपने विधायकों से मुलाकात की. रविवार को इस घटनाक्रमों से साफ है कि सभी पार्टियां राज्य में रणनीति बनाने को लेकर कोई मौका नहीं छोड़ रहीं. गौरतलब है कि कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी सरकार गिरने का खतरा मंडरा रहा है. अगर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास नहीं कर पाए तो सरकार गिर जाएगी और फिर बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया जाएगा. कांग्रेस और जेडीएस के 15 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.