scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव के बाद यदि सांसदों ने कहा तो बन जाऊंगा प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री बनने की कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग के बीच युवराज राहुल गांधी ने कहा है कि यदि हम सत्‍ता में आते हैं और सांसद कहते हैं, तो मैं पीएम पद संभालने के बारे में विचार कर सकता हूं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

लोकसभा चुनावों के बाद प्रधानमंत्री बनने की कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग के बीच युवराज राहुल गांधी ने कहा है कि यदि हम सत्‍ता में आते हैं और सांसद कहते हैं, तो मैं पीएम पद संभालने के बारे में विचार कर सकता हूं.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने यह बात अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कही. उन्‍होंने अपने दौरे के अंतिम दिन कहा कि कांग्रेस में पीएम का चुनाव निर्वाचित सांसद करते हैं. अगर चुनाव बाद हमारी सरकार आती है और सांसद मुझे चुनते हैं, तो इस बाबत मैं जरूर विचार करूंगा.

बकौल राहुल मनमोहन सिंह भी इसी प्रक्रिया के तहत पीएम बने थे. हमारी पार्टी में पहले से पीएम पद का दावेदार चुनने की रीति नहीं है. प्रधानमंत्री चुनना सांसदों का अधिकार है और यह उन्‍हीं के पास ही रहना चाहिए.

हाल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्‍ल्‍यूसी की मीटिंग में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने साफ मना कर दिया था कि कांग्रेस चुनावों के पहले पीएम पद के कैंडिडेट का नाम तय नहीं करती है. इस बाबत फैसला चुनावों के बाद ही लिया जाएगा, पूरे लोकतांत्रिक तरीकों के साथ.

Advertisement
Advertisement