scorecardresearch
 

आडवाणी बने पीएम उम्मीदवार तो होगी एनडीए में वापसी: शरद यादव

एनडीए से नाता तोड़ने के एक दिन बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में सोमवार को कहा कि उन्हें उनकी पार्टी फिर से शीषर्स्थ नेता मान ले तो गठबंधन में वापसी के बारे में सोचेंगे.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

एनडीए से नाता तोड़ने के एक दिन बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में सोमवार को कहा कि उन्हें उनकी पार्टी फिर से शीषर्स्थ नेता मान ले तो गठबंधन में वापसी के बारे में सोचेंगे.

Advertisement

पटना में पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि अगर बीजेपी आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देगी तो वे क्या एनडीए में वापस लौट आएंगे, शरद ने कहा ‘यह काल्पनिक सवाल है आप जाकर उनसे (बीजेपी से) पूछिए'.

शरद से यह पूछे जाने कि क्या बात आगे बढ सकती है, उन्होंने कहा ‘कैसे नहीं बढ सकती हैं, वे (आडवाणी) तो पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रह चुके हैं.'

राजग के संयोजक पद से कल इस्तीफा देने वाले शरद ने कहा ‘आडवाणी जी को भाजपा अपना शीषर्स्थ नेता मान ले तब न ’, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें उनकी पार्टी में किनारे कर दिया गया है’.

Live TV

Advertisement
Advertisement