महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिरकत की. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव, राज्य की राजनीति, आरे प्रोजेक्ट, सूखा, पर्यावरण के मुद्दे, आदित्य ठाकरे से जुड़े सवालों पर बेबाकी से राय रखी. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई जगह खाली नहीं है.
फडणवीस वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के सवालों के जवाब दे रहे थे. जब पूछा गया कि क्या आप एक दिन भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि आरएसएस भी यही सपना है कि नागपुर का कोई शख्स प्रधानमंत्री बने? इस पर फडणवीस ने कहा, आरएसएस का सपना किसी को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनाना नहीं है. आरएसएस चाहता है कि भारत एक मजबूत और सर्वोत्तम देश बने. फडणवीस ने कहा, 'दिल्ली में कोई जगह खाली नहीं है. अगले पांच साल नहीं, उसके अगले पांच साल नहीं और शायद उसके बाद भी नहीं'. उन्होंने कहा, 'बीजेपी में कई ऐसे नेता हैं, जो प्रधानमंत्री बन सकते हैं और जब तक नरेंद्र मोदी हैं, तब तक किसी का चांस ही नहीं है.'
देवेंद्र फडणवीस को याद थे 2000 गाने, लेकिन अब इस बात का है मलाल
जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या उन्हें परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है. इस पर उन्होंने कहा कि जब नेता (नरेंद्र मोदी) चार घंटे सोते हैं तो कार्यकर्ताओं को भी सोने नहीं देते. परिवार के साथ मुझे बिताने के लिए उतना वक्त नहीं मिल पाता. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि वह शिवसेना का मुखपत्र सामना नहीं पढ़ते. अक्सर सामना के जरिए फडणवीस सरकार की सहयोगी शिवसेना उसपर हमला बोलती है.
शिवसेना के हमलों पर बोले फडणवीस- दोस्त पत्थर फेंके तो फूल समझ लेना चाहिए
फडणवीस ने कहा कि वह शिवसेना के हमलों से विचलित नहीं होते. जवाब में उन्होंने कहा, 'अगर दोस्त पत्थर फेंके तो उसे फूल समझना चाहिए.' कॉन्क्लेव के दौरान फडणवीस ने यह भी साफ कर दिया कि शिवसेना और बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ लड़ेंगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन उधेड़बुन में है और कोई नेता इन पार्टियों के साथ रहना नहीं चाहता. इसलिए नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे और नतीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.