scorecardresearch
 

सीबीआई की वैधता पर उठे सवाल को लेकर सरकार गंभीरः मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि हाल ही में सीबीआई की वैधता को लेकर उठे सवाल पर सरकार गंभीर है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि हाल ही में सीबीआई की वैधता को लेकर उठे सवाल पर सरकार गंभीर है और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

दरअसल, पिछले बुधवार को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया, जिसके जरिए केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई का गठन किया गया था और साथ ही कहा कि सीबीआई की सारी कार्रवाई ‘असंवैधानिक’ हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए गुवाहाटी हाईकोर्ट के इस फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है.

सीबीआई के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में बोलते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, 'सीबीआई की वैधता को स्थापित करने के लिए सरकार उचित कदम उठाएगी व इस प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट को भी अपनी भूमिका निभानी पड़ेगी.'

इस मौके पर मनमोहन सिंह ने सीबीआई और उसके अधिकारियों की भी जमकर तारीफ की और भरोसा दिलाया कि सीबीआई को जांच के लिए और स्वायत्तता मिलेगी.'

Advertisement
Advertisement