शिलांग में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि आतंकवाद सबसे बड़ा दुश्मन है और हम उसे खत्म कर के रहेंगे. पीएम ने कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता.
उन्होंने बांग्लादेश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बांग्लादेश आतंकियों को पनाह न दे. मनमोहन सिंह ने कहा कि बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाए जाने के बावजूद घूसपैठ जारी है जो चिंता का विषय है. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों समेत सभी उग्रवादी संगठनों से कहा कि जबतक वो हथियार नहीं डाल देते तब तक उनसे बातचीत नहीं की जा सकती.
उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि 26 नवंबर को मुंबई पर हमला करने की साजिश करने वाले आतंकियों को पाकिस्तान को भारत के हवाले करना ही होगा.