scorecardresearch
 

रायबरेली में डेरा डालूंगा और सोनिया को हराकर दम लूंगा: बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने ऐलान किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को हराने के लिए वह खुद रायबरेली में डेरा डालेंगे और उन्हें हराकर ही दम लेंगे.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए योग के साथ राजयोग का अभियान भी चला रहे हैं. वह मानते हैं कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार और कालाधन ही मुख्य मुद्दे होंगे. उन्होंने ऐलान किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को हराने के लिए वह खुद रायबरेली में डेरा डालेंगे और उन्हें हराकर ही दम लेंगे.

Advertisement

बाबा रामदेव ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में सिर्फ 10 सीटों पर सिमट जाएगी. हाल ही में लखनऊ के संत आशुदाराम आश्रम में आयोजित भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रांतीय युवा भारत कार्यकर्ता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कांग्रेस की कथित व्यक्तिवादी सोच और व्यवस्था को जमकर कोसा था और कहा था कि देश में दुष्कर्म, हत्या, लूट एवं भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसका खामियाजा उसे चुनाव में भुगतना पड़ेगा.

यह पूछे जाने पर कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, राहुल या मोदी? रामदेव ने कहा, 'राहुल गांधी केवल बातें करते हैं. कांग्रेस के युवराज प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनकी राह में बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी खड़े हो गए हैं. कांग्रेस को मंहगाई और रुपये में लगातार गिरावट का खमियाजा भुगतना पड़ेगा. जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हार का मुंह देखना पड़ा था, उसी प्रकार इस बार सोनिया गांधी की भी हार तय है.'

Advertisement

उत्तराखंड त्रासदी में शासन-प्रशासन की भूमिका पर उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में 10 हजार से अधिक लोग आपदा के शिकार हुए. कांग्रेस सरकार शवों का दाह संस्कार तक नहीं करा पाई. श्रद्धालुओं के शवों को चील-कौवों ने नोंच-नोंच कर खाया. शव खुले आसमान में सड़ते रहे और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही. किसी की जिम्मेदारी तय नहीं हुई और न ही किसी अधिकारी पर कार्रवाई हुई. ऐसी सरकार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.'

देश में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन हमारे नेताओं को दिखाई नहीं देता. राजनेता भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारी, दोनों को संरक्षण देते हैं. चीन में भ्रष्टाचार में लिप्त रेल मंत्री को मौत की सजा दी गई. वहीं सीबीआई रेल मंत्री पवन बंसल को क्लीन चिट दे देती है, जबकि उनका भांजा भी भ्रष्टाचार में लिप्त था. भ्रष्टाचार और कालाधन को लेकर अब देश में कांग्रेस के खिलाफ माहौल बन चुका है. इसलिए कांग्रेसी गलतबयानी कर देश के लोगों को गुमराह करने में जुट गए हैं.'

मोदी की तारीफ के प्रश्न पर रामदेव ने कहा, 'गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी संवेदनशील हैं. कांग्रेस से मुकाबला करने की क्षमता केवल मोदी में ही है. देश के तमाम बड़े मुद्दे एवं प्रश्नों के हल का संकल्प उनमें दिखाई देता है. कांग्रेस वोटों की राजनीति करती है, जबकि मोदी सुशासन के प्रतीक हैं. मैंने उन्हें समर्थन मुद्दों के आधार पर दिया है.'

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि खाद्य सुरक्षा विधेयक से किसे लाभ होगा, बाबा ने कहा, 'इस विधेयक से गरीब और किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. इसमें किसानों की समस्या संबंधी कोई सुझाव नहीं है. वाजिब मूल्य किसानों को मिलेगा या नहीं, इस संबंध में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव की मांग तर्कसंगत है. इस विधेयक से कांग्रेस को भी फायदा नहीं मिलेगा.'

आगे की रणनीति के बारे में बाबा ने कहा, 'सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन ही भारत स्वाभिमान संगठन की अगली रणनीति होगी. जिस पार्टी का नेतृत्व, नीतियां व निष्ठाएं जनविरोधी होंगी, उसे किसी भी कीमत पर सत्ता से बेदखल करना ही हमारा लक्ष्य होगा. कांग्रेस को हराना और कालेधन व भ्रष्टाचार मिटाने वाली पार्टी को जिताना है.'

योगगुरु ने कहा, 'संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठकें जुलाई से देशभर में चल रही हैं, जिसमें गांव व बूथ स्तर तक संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य प्रगति पर है. इसके बाद सितंबर माह से सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन के लिए योगी दीक्षा व राष्ट्र निर्माण यात्रा शुरू की जाएगी, जो आगामी लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी.'

Advertisement
Advertisement