scorecardresearch
 

सुनिश्चित करेंगे कि मानवाधिकार हनन न हो: उमर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत की निंदा करते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि राज्य में मानवाधिकार उल्लंघन के मामले न हों.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत की निंदा करते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी कि राज्य में मानवाधिकार उल्लंघन के मामले न हों.

Advertisement

अब्दुल्ला ने इस घटना के बाद राज्य की स्थिति पर रविवार को अपने विधायकों के साथ बैठक के बाद कहा, ‘‘किसी भी निर्दोष नागरिक की मौत होना किसी भी सरकार के लिए चिंता और दुख का विषय है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि मानवाधिकार उल्लंघन न हो.’’

गौरतलब है कि नूरबाग इलाके में सीआरपीएफ के एक सचल बंकर को आक्रोशित लोगों की भीड़ ने आग लगाने की कोशिश की जिस पर अर्धसैनिक बल के जवानों ने गोली चला दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये थे. मुख्यमंत्री ने जनता से भी कानून व्यवस्था बनाये रखने में सरकार का सहयोग करने की अपील की.

Advertisement
Advertisement