धर्म जागरण समिति ने धर्मांतरण के मुद्दे और तूल दे दिया है. समिति के राजेश्वर सिंह ने खुलेआम कहा कि 2021 तक सबको हिंदू बना दिया जाएगा.
यूपी में धर्म परिवर्तन को लेकर सक्रिय हुए धर्म जागरण मंच के नेता राजेश्वर सिंह ने ऐलान किया, '21 दिसंबर 2021 तक देश के सभी मुसलमानों और ईसाइयों को हिंदू बना दिया जाएगा. यही नहीं, राजेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि मुसलमानों और ईसाइयों को देश में रहने का हक भी नहीं है और 2021 तक इन्हें देश से निकाल दिया जाएगा.
आपको बता दें, इसी साल अगस्त में अलीगढ़ में 72 लोग ईसाई धर्म छोड़कर फिर से हिंदू बन गए थे. इस कड़ी में 8 दिसंबर को आगरा में 200 मुसलमानों की फिर से हिंदू धर्म में वापसी कराई गई. यह पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन धर्म जागरण समन्वय विभाग और बजरंग दल के साथ मिलकर आयोजित किया. इसके तहत करीब 57 मुस्लिम परिवारों को वापस हिंदू धर्म में शामिल किया गया और कार्यक्रम को नाम दिया गया 'पुरखों की घर वापसी'.
इसके बाद इस संगठन ने अलीगढ़ में 25 दिसंबर को करीब 15 हजार मुस्लिम-ईसाईयों का धर्म परिवर्तन कराने की घोषणा की थी, लेकिन यूपी पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने का हवाले देते हुए इसको मंजूरी नहीं दी. 'घर वापसी' के नाम से होने वाले इस समारोह में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले थे.
'जब गांधी ने अपने बेटे का शुद्धिकरण कराया तो मैं क्यों नहीं करा सकता'
धर्म जागरण समिति के राजेश्वर सिंह ने कहा कि मैं सोलंकी राजकुल में पैदा हुआ हूं, सारे ठाकुर मेरा सम्मान करते हैं, मैं जिससे जो कहता हूं वो काम करता है. मैं राजपूत का लीडर हूं. राजपूतों के 36 कुलों में पहले नंबर का आदमी हूं. पूरा देश मेरे साथ हैं. राजपूत फिर उठ रहा है. अब कोई इस काम को रोक नहीं सकता, जिसको आप पुनः धर्मान्तरण कह रहे हैं ,वो मठान्तरण जो मुसलामानों ने राजपूतों का किया था वो हो रहा है. किसकी हिम्मत है, ये सब राजनितिक षड्यंत्र है, ये मुसलमानों का भय है. मैं मुसलमानों के भय से आपको मुक्त कर दूंगा. कोई भी मुसलमान मुझसे नहीं लड़ सकता है. मैं सारे हिन्दुस्तान को हिन्दू बनाऊंगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान को हिन्दू बनाऊंगा. गांधी जी का बेटा हरिराम मुसलमान हो गया तो गांधी जी के कहने पर मदन मोहन मालवीय ने उसका शुद्धिकरण कराया. महात्मा गांधी जब अपने बेटे की शुद्धि करा सकते हैं तो मैं अपने धर्म के लोगों का क्यों नहीं करा सकता. मैंने अपने जीवन को समाज के लिए समर्पित कर दिया. मेरा समाज मेरे रहते कोई ईसाई, मुसलमान बना दे, मुझे कुबूल नहीं है. आपका क्या अधिकार है रोकने का, मीडिया वालों को समझ नहीं आता है कि जहां हिन्दू कम होता है वो हिस्सा देश से निकल जाता है. वहां ईसाई, मुसलामानों का आतंक होता है. आप देश के कई प्रदेशों में जाकर बात नहीं कर सकते. जहां हिन्दू बहुमत में है वहां भारत है. मैं 31 दिसंबर 2021 तक गंगा के मैदान में किसी भी ईसाइयत और इस्लाम को रहने नहीं दूंगा.