अमेरिका में आईपैड लांच होते ही लोगों ने इसे इस कदर लपक लिया कि आईपैड बनाने वाली कंपनी एप्पल को भारत सहित अन्य देशों में इसे पेश करने में विलंब करना पड़ेगा.
एप्पल ने कहा कि अब वह अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से आईपैड के लिए आर्डर की बुकिंग 10 मई को शुरू करेगी.
जनवरी में कंपनी ने कहा था कि वह मार्च के अंत तक आईपैड को अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कराएगी. हालांकि अमेरिका में जबरदस्त बिक्री के चलते इसकी उपलब्धता सीमित होने से कंपनी ने इसे वैश्विक बाजारों में पेश करने की योजना टाल दी.
एप्पल ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि कई अंतरराष्ट्रीय खरीदार आईपैड को खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं. उन्हें यह खबर सुनकर निराशा होगी. लेकिन हमें उम्मीद है कि वे इसका कारण जानकर खुश होंगे कि अमेरिका में आईपैड को जबरदस्त सफलता मिली है.’’