केरल सरकार ने आज कहा कि वह ‘‘केरल’’ का नाम बदलकर ‘‘केरलम’’ करने की मांगों पर विचार करेगी जैसा कि मलयालम में लिखा और बोला जाता है.
इस बारे में मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने राज्य विधानसभा को सूचित किया. उन्होंने हालांकि कहा कि विशेषज्ञों के साथ चर्चा के जरिए आम सहमति बनने के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा.
बाबू एम पालिसरी :माकपा: के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विभिन्न तबकों से ‘‘केरल’’ का नाम ‘‘केरलम’’ करने की मांगें उठ रही हैं.