बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को भले ही अच्छा आदमी मानते हो लेकिन उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रमई राम उनसे सहमत नहीं हैं उनका मानना है कि रामविलास पासवान बहुरूपिया हैं. उनका साफ कहना है कि अगर लोकजनशक्ति पार्टी से जेडीयू का गठबंधन होता है तो वो मंत्री पद छोड़ने में तनिक देरी नहीं करेंगे.
लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान के घोर विरोधी रमई राम का कहना है कि वो अच्छे आदमी नहीं हैं बल्कि बहुरूपिया हैं. रमई राम ने कहा कि रामविलास छलिया है वो कहते थे कि घर-घर में दीया जलायेंगे वो तो हुआ नहीं अब चिराग जलाने चले हैं. रमई राम ने कहा कि वो रामविलास पासवान को कभी नेता नहीं मान सकते हैं और उनका हाजीपुर से चुनाव लड़ना वैसा ही निश्चित है जैसे मरना.
गौरतलब है कि हाल ही में नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने एक-दूसरे की खूब तारीफ की थी. नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान को अच्छा आदमी बताया और कहा कि भले ही गठबंधन हो या नहीं हो लेकिन वो हमेशा मेरे लिए सम्मानित रहें है. रामविलास पासवान ने भी नीतीश कुमार की खूब प्रशंसा की थी. ये बातें रमई राम को रास नही आ रही थी हांलाकि पार्टी के दूसरे नेता भी नहीं मानते हैं कि लोकजनशक्ति पार्टी से जेडीयू का गठबंधन हो सकता है क्योंकि रामविलास पासवान की शर्त है कि जो कांग्रेस का दोस्त होगा वो उनका भी मित्र होगा. पासवान के इस बयान को जेडीयू के नेता अच्छा संकेत नहीं मान रहे हैं.
नीतीश ने गठबंधन की गेंद रामविलास पासवान के पाले में यह कह कर डाल दिया है कि गठबंधन पर फैसला तो रामविलास पासवान को ही करना है. लेकिन ये साफ कर दिया कि कांग्रेस के साथ उनके गठबंधन की संभावना में कोई दम नहीं है. साफ है कि जेडीयू लोकजनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन तो चाहती है लेकिन कांग्रेस के शर्त पर नहीं. हांलाकि रामविलास पासवान ने 31 जनवरी तक कांग्रेस को गठबंधन पर फैसला करने का समय दिया है.