पाकिस्तान के आतंरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि भारत हमारे सवालों का जवाब दे, वरना पाकिस्तान अगले 13 दिनों बाद आतंकियों को छोड़ देंगे.
आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान ने फिर दिखा दी है अपनी औकात. पाकिस्तान के आतंरिक सुरक्षामंत्री रहमान मलिक ने ढूंढ़ा है आतंकवादियों को छोड़ने का नया बहाना. भारत को दिया 13 दिनों का अल्टीमेटम. रहमान मलिक ने कहा है कि 13 दिनों के भीतर भारत सरकार मुंबई हमले के जुड़े सबूत सौंपे, और पाक सरकार के सवालों के जवाब दे, वरना इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को छोड़ दिया जाएगा.
मुंबई हमले के आरोप में पकड़े गए आतंकवादियों को छोड़ने के लिए रहमान मलिक ने सहारा लिया है अपने कानून का. रहमान मलिक के मुताबिक पाकिस्तानी कानून के मुताबिक किसी को भी 30 दिनों से ज्यादा बगैर सबूत कैद नहीं रखा जा सकता. उनका कहना है कि भारत को सवाल सौंपे 17 दिन हो गए हैं यानी अब भारत के पास सिर्फ 13 दिनों की मोहलत बची है. लेकिन कानून का पाठ पढ़ाने वाले रहमान मलिक शायद भूल गए कि पाक में तो कदम-कदम पर उड़ती हैं कानून की धज्जियां.
पाकिस्तान में मुंबई हमले की साजिश के आरोप में जकीउर रहमान लखवी समेत कई आतंकवादी गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन पाकिस्तान के आतंरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक के अल्टीमेटम से लग रहा है कि अब पाक सरकार कर रही है आतंकवादियों की रिहाई की तैयारी.
हालांकि दुनिया को भरमाने के लिए उसने गेंद भारत सरकार के पाले में डाल दी है. तमाम पुख्ता सबूतों को नकारने वाले पाकिस्तान से यह उम्मीद करना बेमानी होगा कि वो और सबूत सौंपने पर आतंकवादियों के खिलाफ करेगा कड़ी कार्रवाई.