scorecardresearch
 

VHP ने जताया इरादा, 'पूरी ताकत के साथ अपने एजेंडे पर लौटेंगे'

PM नरेंद्र मोदी भले ही देश के विकास पर पूरा ध्यान फोकस करने की बात कर रहे हों, पर हिंदूवादी संगठनों की मंशा कुछ अलग ही नजर आ रही है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा है कि वह पूरी ताकत के साथ अपने एजेंडे की ओर लौटेगी.

Advertisement
X

PM नरेंद्र मोदी भले ही देश के विकास पर पूरा ध्यान फोकस करने की बात कर रहे हों, पर हिंदूवादी संगठनों की मंशा कुछ अलग ही नजर आ रही है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कहा है कि वह पूरी ताकत के साथ अपने एजेंडे की ओर लौटेगी.

Advertisement

VHP के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन साफ किया कि नरेंद्र मोदी सरकार को सालभर का 'वक्त देने' की कोई योजना नहीं है. जैन ने कहा कि VHP से किसी ने ऐसा नहीं कहा कि मोदी सरकार को विकास पर ध्यान केंद्र‍ित करने के लिए 1 साल का वक्त दिया जाए. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए जैन ने ये बातें कहीं.

इससे पहले RSS से जुड़े अन्य संगठनों के नेताओं ने कहा था कि संघ ने उनसे राम मंदिर, समान नागरिक संहिता या अन्य विवादास्पद मुद्दे अभी न उठाने की हिदायत दी है. संघ की राय है कि केंद्र सरकार को विकास के काम के लिए और वक्त दिया जाना चाहिए.

हिंदुओं को सजग होना होगा: तोगड़ि‍या
VHP के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़ि‍या ने कहा कि हिंदुओं ने धर्मान्तरण को भोगा है और सहा है. इस दर्द को कोई और नहीं समझ पाएगा. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को अपने अधिकारों और लगातार हो रहे अपमान के प्रति सजग होना पड़ेगा. VHP नेता ने कहा कि परिषद तभी उत्सव मनाएगी, जब हिन्दू समाज की भावनाओं के अनुरूप रामलला का मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा.

Advertisement

तोगड़ि‍या ने VHP के 50वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार दो बच्चे होने का कानून बनाए. उन्होंने दावा किया कि हिंदुओं की संख्या बढ़ेगी और एक दिन कांधार, लाहौर और ढाका में भगवा झंडा फहराएगा.

Advertisement
Advertisement