scorecardresearch
 

बीमा विधेयक में राजनीतिक गतिरोध आड़े नहीं आने दिया जाएगा: जेटली

लोकसभा में जीएसटी विधेयक पेश करने के एक दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार बीमा क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसमें राजनीतिक रुकावटों आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

लोकसभा में जीएसटी विधेयक पेश करने के एक दिन बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार बीमा क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसमें राजनीतिक रुकावटों आड़े नहीं आने दिया जाएगा.

Advertisement

उद्योग मंडल फिक्की की 87वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, 'सरकार इन (बीमा क्षेत्र) सुधारों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह के सुधारों को रोकने अथवा इनमें देरी के लिए संसद की कार्यवाही बाधित करने की नीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बिना जेटली ने कहा, राजनीतिक दल जिसके सदस्य कथित तौर पर चिट फंड घोटाले में शामिल रहे हैं, वह राज्यसभा के कामकाज में बाधा खड़ी कर ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहा है.
(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement