scorecardresearch
 

कोटला में नहीं होंगा द. अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच

फिरोजशाह कोटला की खतरनाक पिच के कारण दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले साल होने वाले टेस्ट मैचों की मेजबानी की दौड़ से बाहर हो गया है.

Advertisement
X

फिरोजशाह कोटला की खतरनाक पिच के कारण दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले साल होने वाले टेस्ट मैचों की मेजबानी की दौड़ से बाहर हो गया है.

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि दिल्ली फरवरी मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों में से एक की मेजबानी की दौड़ में सबसे आगे था. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन खतरनाक पिच के कारण भारत और श्रीलंका के बीच पांचवां एकदिवसीय मैच रद्द होने के बाद फिरोजशाह कोटला अब दौड़ से बाहर हो गया है.’’

कोटला का अंतरराष्ट्रीय मैच स्थल के रूप में भविष्य भी अधर में लटका हुआ है. आईसीसी ने सोमवार को इस पूरे मामले पर बीसीसीआई से जवाब मांगा है जिसके बाद वह आगे की कार्रवाई करेगा. कोटला पर एक या दो साल का प्रतिबंध लगने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement