'राखी का स्वयंवर' कार्यक्रम से छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत ने कहा है कि वे शादी के बाद भी एकदम नहीं बदलेंगी. 'आज तक' के कार्यक्रम 'सीधी बात' के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.
नहीं छोड़ेंगी नटखटपन
यह कहे जाने पर कि वे तो अब पराई हो गई हैं, राखी सावंत ने कहा कि अभी तो सिर्फ इन्गेजमेंट हुई है, शादी बाकी है. उन्होंने कहा कि जब ईलेश की मर्जी होगी, वे शादी कर लेंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या शादी के बाद वे अपना नटखटपन छोड़ देंगी, उन्होंने कहा, ''बिलकुल नहीं.'' शादी के बाद उन्हें सिर पर पल्लू रखने की जरूरत नहीं है, न ही नजरें झुकाकर चलने की जरूरत है. ईलेश या उनके परिजन भी ऐसा नहीं चाहते हैं. वे बेहतर इंसान हैं.
जनता के प्रति आभार जताया
शादी के बाद की कार्ययोजना के बारे में राखी सावंत ने बताया कि वे मुंबई छोड़कर कहीं नहीं जाने वाली हैं. मुंबई ही उनकी कर्मभूमि है. उन्होंने अपनी कामयाबी के लिए देश की जनता के प्रति आभार जताया. फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि मध्यमवर्गीय परिवार से आने के कारण उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा. इस दौरान उन्हें काफी भेदभाव भी झेलना पड़ा. इन सबके बावजूद उन्होंने धैर्य बनाए रखा और सही वक्त का इंतजार किया.
ईमानदारी से पाई कामयाबी
यह कहे जाने पर कि वे तो नंबर-वन हैं, राखी सावंत ने कहा कि उन्होंने ईमानदारी के रास्ते लोगों के दिल में जगह बनाई है. आज पूरी दुनिया उन्हें जानती है. उन्होंने कहा कि बेशक यह काम बेहद मुश्किल था, पर उन्होंने कर डाला. खुद के काम पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि वे ज्योतिष पर यकीन नहीं करतीं, तकदीर पर भी भरोसा नहीं करतीं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि वे सिर्फ एक रेखा जी (अभिनेत्री) को जानती हैं, अन्य किसी रेखा (हस्तरेखा) को नहीं.
राजनेताओं के निकालेंगी आंसू
अपने गुस्सैल स्वाभाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि भारतीय लड़कियों में स्वाभिमान की भावना जरूरी है, इसके लिए थोड़ा गुस्सा भी जायज है. बॉलीवुड में रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर को बेहतर इंसान बताते हुए राखी ने उनके प्रति आभार जताया. राखी ने कहा कि भविष्य में राजनीति में आना उनका मकसद है. वे इस दिशा में सोच रही हैं. चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वे सच का पर्दाफाश कर राजनेताओं के आंसू निकालेंगी.