भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जनता दल (यूनाइटेड) के अलग होने के कुछ ही देर बाद बीजेपी ने स्पष्ट किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाने के फैसले से पीछे नहीं हटेगी.
बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'बीजेपी अपने आंतरिक निर्णय स्वयं लेती है. जहां तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से जुड़े मुद्दों की बात है तो हम इस पर एनडीए के साथ चर्चा करते हैं.'
नकवी ने कहा, 'मोदी के बारे में जो भी निर्णय लिया गया है, हम उससे किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे, चाहे एनडीए एक बार टूटे या 10 बार.'
इस बीच, बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'एनडीए का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.'