डीएमके ने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से साफ इनकार किया है. डीएमके ने स्पष्ट किया कि उसने सिर्फ राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का समर्थन मांगा था.
डीएमके के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने बीती रात कहा, ‘राज्यसभा सदस्य पद के लिए पार्टी का समर्थन मांगने मतलब यह नहीं है कि हम उनके साथ फिर से आ गए हैं. अगले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं होगा.’
स्टालिन ने कहा, ‘हम श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर मतभेद के कारण यूपीए से बाहर आए. यह मतभेद अभी भी कायम है.’ उन्होंने लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया.