आईपीएल एक बार फिर से विवादों के घेरे में है. इस बार विवाद का कारण बने हैं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी. शिवसेना ने आईपीएल-3 में आस्ट्रेलियाई खिलाडियों को नहीं खेलने देने की धमकी दी है.
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के चौरासीवें जन्मदिन पर उनके बेटे उद्धव ने पिता की नई धमकी पब्लिक को बताई. उद्धव ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को आईपीएल-3 में नहीं खेलने देंगे. उद्धव ने कहा कि यह ख़ुद बाल ठाकरे का आदेश है जिसे वो सबको बता रहे हैं. ऐसा वो ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमले के विरोध में करेंगे.
मार्च में होने वाले आईपीएल-3 में इस बार कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें राजस्थान रॉयल्स के शेन वार्न, शेन वॉटसन, डेक्कन चार्जर के एंड्रयू साइमंड और एडम गिलक्रिस्ट, शामिल हैं.