इलाज के लिए सोनिया गांधी विदेश गई हैं और उनकी अनुपस्थिति में कांग्रेस की कमान राहुल गांधी और तीन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के हाथ में दे दी गई है. साफ है कि भविष्य में पार्टी की कमान राहुल गांधी ही संभालेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने ये तो बताया कि सोनिया इलाज के लिए दो-तीन हफ्ते तक विदेश में ही रहेंगी. अब तक कांग्रेस के युवराज माने जा रहे राहुल गांधी को तीन और नेताओं समेत पार्टी की कमान सौंप दी गई है.
सोनिया 13 साल से पार्टी की अध्यक्ष हैं, जब इस तरह की औपचारिक घोषणा की गई. जाहिर तौर पर युवराज के जल्द ही राजतिलक होने के संकेत हैं.
सोनिया गांधी की बीमारी के बहाने ही सही कांग्रेस ने ये साफ संकेत दे दिया है कि राहुल गांधी ही पार्टी के अगले मुखिया होंगे. अपनी बीमारी की वजह से सोनिया गांधी ने कांग्रेस का कामकाज देखने के लिए जो कमेटी बनाई है उसमें तीन पुराने कांग्रेसियों के साथ राहुल गांधी को रखा गया है.
जाहिर है जब राहुल कमेटी में होंगे तो फैसला उन्हीं का चलेगा. सोनिया के फैसले को पार्टी के सांसद भी बखूबी समझ रहे हैं. वो राहुल की तारीफ करने में जुट गए हैं. 2004 में पहली बार संसद के लिए चुने गए राहुल कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं.
लेकिन अब तक उनका जोर युवाओं तक ही सीमित रहा है. ये पहला मौका है कि जब वो आधिकारिक तौर पर पार्टी का कामकाज कुछ दिन के लिए संभालेंगे. कई वरिष्ठों को दरकिनार कर राहुल को ये जगह मिली है. संकेत साफ है भविष्य में राहुल ही पार्टी की कमान संभालेंगे. युवराज की ताजपोशी दूर नहीं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.