समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि उन्होंने करीब डेढ़ महीने में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आंदोलन को नया रूप देने का फैसला किया है.
‘बासव श्री’ पुरस्कार हासिल करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार विरोधी अपने आंदोलन में शामिल होने की इच्छा रखने वाले लोगों से कहा कि वे 9923499235 पर उन्हें एसएमएस करें, जिससे वह उनके संपर्क में रहेंगे.
अन्ना हजारे ने 12वीं सदी के समाज सुधारक बासवेश्वर की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने एक जातिहीन समाज की स्थापना के लिए अथक प्रयास किए थे.