समाजसेवी अन्ना हजारे ने दिल्ली में पूर्व IPS और फौजी अफसरों के साथ बैठक कर भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की नई रणनीति को लेकर चर्चा की.
बैठक के बाद अन्ना ने कहा कि नई रणनीति तय करने के लिए दो-तीन और बैठक करने की जरूरत पड़ेगी.
वहीं अरविंद केजरीवाल से मतभेदों के लेकर अन्ना ने एक बार फिर साफ किया कि उनके और अरविंद केजरीवाल के बीच कोई मतभेद नहीं है.
अन्ना ने यहां तक कहा, 'अरविंद केजरीवाल अगर चुनाव लड़े तो मैं उनका समर्थन करुंगा. अगर वे कपिल सिब्बल के खिलाफ चांदनी चौक सीट से लड़े तो मैं खुद प्रचार भी करुंगा.'
अन्ना ने संगठन का ऐलान तो नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि आंदोलन को लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं है.
अन्ना ने कहा कि आंदोलन से कई लोग जुड़ना चाहते है. लेकिन इस बार जांच-परख के बाद ही टीम में नए कार्यकर्ताओं को शामिल करेंगे. इन कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि कई पूर्व अफसरों ने मुझसे बात की है और टीम से जुड़ना चाहते हैं.
अन्ना ने कहा कि टीम के गठन का काम अक्टूबर में होगा और वे नवंबर से देश का दौरा करेंगे. अन्ना ने राष्ट्रीय स्तर पर को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन की बात भी कही.