बीजू जनता दल (बीजेडी) एक बार फिर बीजेपी के करीब आती नजर आ रही है. और तो और बीजद को नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार बनाए जाने से भी कोई ऐतराज नहीं है.
अमेरिका में लगे ‘वी वांट मोदी’ के नारे
एक अंग्रेजी समाचार-पत्र को दिए इंटरव्यू में बीजद के नेता और लोकसभा सांसद भ्रतृहरि महताब ने कहा है कि यदि बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन के पास केंद्र में सरकार बनाने की क्षमता हुई तो हमें उसे समर्थन दे सकते हैं.
गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की यह पार्टी एनडीए से अलग होने के बाद से ही पिछले काफी समय से बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूर है.
महताब ने यह भी कहा कि बीजू जनता दल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर भी बीजेपी को समर्थन दे सकती है. पार्टी को इससे कोई ऐतराज नहीं होगा.