शिकागो की अदालत में डेविड हेडली के गुनाह कबूल कर सकने की खबरों के बीच विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने गुरुवार को कहा कि भारत इस बात का इंतजार करेगा कि संदिग्ध आतंकवादी क्या करता है और उसके कदमों के बारे में देश पूर्वानुमान नहीं लगायेगा.
कृष्णा ने संवाददाताओं से कहा, 'हेडली का क्या करने का इरादा है और वह आखिरकार क्या करेगा, इस बारे में मैं पहले से कोई अनुमान नहीं लगाना चाहता. वह सुनवाई में अपना बयान देते हुए क्या कहता है, हम इसका इंतजार करेंगे.' बहरहाल, कृष्णा ने इस बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या भारत मुंबई हमलों के आतंकवादियों को मदद मुहैया कराने के आरोपी हेडली का प्रत्यर्पण चाहेगा.
उन्होंने कहा, ‘इस बारे में आपको कुछ भी बताने में गृह मंत्रालय बेहतर स्थिति में होगा.’ पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक और शिकागो निवासी हेडली पर भारत में सार्वजनिक स्थानों पर बम हमले करने में संलिप्तता और भारत तथा विदेश में संहार करने और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों को मदद मुहैया कराने का आरोप है.