scorecardresearch
 

बुधवार को भारत दौरे पर आयेंगे विलियम बर्न्स

अमेरिका के विदेश उप मंत्री विलियम बर्न्स आगामी बुधवार से चार दिवसीय भारत यात्रा पर आयेंगे. मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल के दौरान बर्न्स अमेरिका के पहले बड़े अधिकारी हैं जो भारत आ रहे हैं.

Advertisement
X

अमेरिका के विदेश उप मंत्री विलियम बर्न्स आगामी बुधवार से चार दिवसीय भारत यात्रा पर आयेंगे. इस दौरान ऐसी संभावना है कि मुंबई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वालों के खिलाफ पाकिस्तान की निष्क्रियता से उपजे असंतोष को भारत अमेरिकी नेता को अवगत कराएगा.

मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल के दौरान बर्न्स अमेरिका के पहले बड़े अधिकारी हैं जो भारत के दौरे पर आ रहे हैं. बर्न्स विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात करेंगे और विदेश सचिव शिवशंकर मेनन के साथ भी बातचीत करेंगे.

आतंकवाद के संदर्भ में दोनों पक्ष क्षेत्र के हालात पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा रक्षा क्षेत्र में प्रस्तावित द्विपक्षीय एंड यूजर्स एग्रीमेंट पर भी बातचीत करेंगे. पिछले साल 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में निष्क्रियता से नाखुश भारतीय पक्ष अपनी नाखुशी से अमेरिकी अधिकारी को अवगत करायेंगे. भारत का मानना है कि सईद को छह महीने की हिरासत के बाद लाहौर उच्च न्यायालय ने इसलिए बरी कर दिया है कि पाक सरकार ने उसके खिलाफ पर्याप्त आरोप नहीं दर्ज किए.

Advertisement
Advertisement