scorecardresearch
 

विलियम-केट का विवाह 29 अप्रैल को

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडलटन अगले वर्ष 29 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर अबे गिरजाघर में विवाह करेंगे. यह घोषणा क्लैरेंस हाउस की ओर से आज की गई.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और केट मिडलटन अगले वर्ष 29 अप्रैल को वेस्टमिंस्टर अबे गिरजाघर में विवाह करेंगे. यह घोषणा क्लैरेंस हाउस की ओर से आज की गई.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि यह खुशी का महत्वपूर्ण मौका होगा और इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

वेस्ट मिनिस्टर अबे ने महारानी और महारानी की मां का विवाह समारोह का आयोजन किया गया था इसके साथ ही यहीं वर्ष 1997 में राजकुमारी डायना के अंतिम संस्कार भी आयोजित हुआ था.

गत 16 नवम्बर को एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया था कि राजकुमार विलियम अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड केट मिडलटन से वर्ष 2011 में विवाह करेंगे.

उम्मीद है कि विलियम और केट के विवाह से राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की वर्ष 1981 में हुई विवाह की याद ताजा हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement