scorecardresearch
 

ब्रिक्स सम्मेलन से पहले बना माहौल, चीन ने कहा- हम NSG सदस्यता पर भारत से बातचीत को तैयार

चीन के एक राजनयिक ने कहा है कि वो न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (एनएसजी) में भारत की सदस्यता की 'संभावनाओं' पर बातचीत के लिए तैयार है. गोवा में 15-16 अक्टूबर को होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीन की तरफ से ये घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि शि जिनपिंग ब्रिक्स में हिस्सा लेने भारत आएंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शि जिनपिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शि जिनपिंग

Advertisement

चीन के एक राजनयिक ने कहा है कि वो न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (एनएसजी) में भारत की सदस्यता की 'संभावनाओं' पर बातचीत के लिए तैयार है. गोवा में 15-16 अक्टूबर को होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले चीन की तरफ से ये घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि शि जिनपिंग ब्रिक्स में हिस्सा लेने भारत आएंगे.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार नागरिक परमाणु तकनीक का व्यापार करने वाले 48 देशों के समूह (एनएसजी) में शामिल होने की अपनी कोशिशों को लेकर पिछले महीने भारत ने कहा था कि उसकी चीन के साथ बातचीत हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनएसजी में शामिल होने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताकि अमेरिका, रूस और फ्रांस की के साथ मिलकर कई अरब अमेरिकी डॉलर की लागत से भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाएं जा सके, जिनकी मदद से प्रदूषण फैलाने वाले फॉसिल फ्यूल पर देश की निर्भरता कम होगी.

Advertisement

1974 से अब तक एनएसजी में शामिल होने की भारत की कोशिशें चीन की वजह से ही नाकाम रही हैं, क्योंकि एनएसजी में चीन 'वीटो' जैसा अधिकार पाकर भारत को रोके हुए है.

Advertisement
Advertisement