scorecardresearch
 

अभिनंदन पर PAK ने कर दी बड़ी गलती, सकुशल वापसी ही रास्ता!

पाकिस्तान जिस भारतीय पायलट को अपनी हिरासत में होने की बात कह रहा है, उसका प्रचार करते हुए वह बहुत बड़ी गलती कर रहा है. पाकिस्तान जेनेवा संधि का उल्लंघन कर रहा है, जिसको लेकर भारत ने उसे चेता दिया है.

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

Advertisement

शांति का राग अलाप रहा पाकिस्तान अब क्रूरता पर उतर आया है. एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने बयान में कहते हैं कि वह शांति चाहते हैं, तो वहीं उनकी सेना भारत के एक कमांडर को हिरासत में ले तस्वीरें साझा करती है. जो कि अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. लेकिन अपनी शेखी दिखाने के चक्कर में पाकिस्तान ये भूल गया है कि उसने इस बार बहुत बड़ी गलती कर दी है.

पूरा हिंदुस्तान अपने लापता एयरफोर्स के विंग कमांडर के साथ खड़ा है. पाकिस्तान को ये मान लेना चाहिए कि उसे अभिनंदन को सकुशल हिंदुस्तान को लौटाना ही होगा. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ अभिनंदन को वापस लेने के लिए अभियान छिड़ा है और हर कोई उनकी जांबाजी को सलाम कर रहा है.

भारत ने पाकिस्तानी राजदूत को बुलाकर स्पष्ट कह दिया है कि हमारा फ़ाइटर पायलट हमें लौटा दो, वैसे पाकिस्तान के पास अधिक विकल्प हैं भी नहीं. क्योंकि जेनेवा संधि के मुताबिक पाकिस्तान हमारे पायलट को हाथ भी नहीं लगा सकता है. भारत ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान इस संधि का उल्लंघन कर चुका है, क्योंकि उसने पायलट की घायल तस्वीरें और वीडियो साझा की है जो नियमों के खिलाफ हैं.

Advertisement

पूरी खबर पढ़ें... ट्विटर पर उठी मांग- युद्ध छोड़ो, पायलट अभिनंदन को वापस लाओ

क्यों भारतीय पायलट का बाल भी बांका नहीं कर सकता पाकिस्तान

अंतरराष्ट्रीय जिनेवा संधि में युद्धबंदियों को लेकर नियम बनाए गए हैं. इसके तहत युद्धबंदियों को डराने-धमकाने का काम या उनका अपमान नहीं किया जा सकता. युद्धबंदियों को लेकर जनता में उत्सुकता पैदा भी नहीं करनी है. संधि के मुताबिक, युद्धबंदियों पर या तो मुकदमा चलाया जाएगा या फिर युद्ध के बाद उन्हें लौटा दिया जाएगा. 

पूरी खबर पढ़ें... पकड़े गए भारतीय पायलट का बाल भी बांका नहीं कर सकेगा PAK

बड़बोला पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने पहले तो ये कहा कि पाकिस्तान के कब्जे में भारत के दो पायलट हैं लेकिन शाम होते होते पाकिस्तान को अपने बड़बोलेपन का अहसास हुआ. बाद में उसने माना कि दो नहीं बल्कि एक पायलट ही उनके पास है. पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता को पता चल चुका था कि पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. लिहाजा, चंद घंटों में ही यूटर्न ले लिया.

कूटनीतिक तौर पर भी घेरा

भारत ने बुधवार दोपहर को ही नई दिल्ली में पाकिस्तान के कार्यवाहक हाई कमिश्नर को आपत्ति पत्र भेजते हुए भारतीय पायलट की तुरंत रिहाई की मांग की थी. देर रात इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान से औपचारिक तौर पर पायलट की रिहाई को कहा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को भारत ने इस मामले में एक चिट्ठी भी लिखी है, हालांकि पाकिस्तान ने इस पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है.

Advertisement

जैसी सेना-वैसी ही मीडिया

पाकिस्तानी मीडिया में लगातार भारतीय पायलट की तस्वीरों को दिखाकर वाहवाटी लूटने की नापाक कोशिश हो रही है. लेकिन भारत ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने कहा कि गिरफ्तारी भारतीय जवान के वीडियो को बार-बार दिखाकर पाकिस्तान जेनेवा सम्मेलन के नियमों का सीधा और साफ उल्लंघन कर रहा है.

Advertisement
Advertisement