इस साल सर्दी में कड़कड़ती ठंड से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि इस साल सर्दियों में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा. इसकी वजह से हर बार की तरह कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी. दिसंबर से फरवरी के बीच सर्दी के मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को इस सीजन के लिए जारी अपने मौसम पूर्वानुमान में यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार देश में दिसंबर से फरवरी के बीच तापमान ज्यादा रहेगा जिसकी वजह से पहले की तुलना में थोड़ी कम ठंड पड़ने का अनुमान है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक, 'इस साल सर्दी में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. सुदूर उत्तर भारत को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, यह देश में सर्दी का मौसम सामान्य से गर्म रहने के संकेत देता है.'India Meteorological Department (IMD): The upcoming winter season (December to February) is likely to experience warmer than average minimum
temperatures over most parts of the country except over northern most parts of India, indicating a
Advertisementwarmer winter season over the country. pic.twitter.com/UGHK5aCELH
— ANI (@ANI) November 29, 2019
मौसम विभाग ने बताया कि सर्द वाले इलाकों में इन तीन महीनों में शीतलहर की गंभीर स्थिति की संभावना से भी इनकार किया है. इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और राजस्थान के मौसम डिवीजन, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और सौराष्ट्र आते हैं.