शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान जब देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से जुड़े सवालों पर चर्चा हो रही थी उस वक्त लोकसभा अध्यक्ष ने भी संसद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम संसद का एक विशेष सत्र बुलाकर संकल्प लें इससे पूरे विश्व में संदेश जाएगा और देश की संसद के माध्यम से यह आह्वान समस्त नागरिकों तक पहुंचेगा.
सदन 130 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करता है : लोक सभा अध्यक्ष
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पर्यावरण मंत्री से कहा कि ये सारा सदन 130 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करता है. सारा सदन इससे समर्थन करता होगा कि सिंगल प्लास्टिक बैन हो. मुझे लगता है, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने पर सभी सदस्य एक मत होंगे. तो अगर ये संसद यह संकल्प ले ले तो 130 करोड़ जनता के लिए आह्वान होगा. आपको आग्रह करना चाहिए इसके लिए एक विशेष सत्र का और इसका संकल्प लें इससे पूरे विश्व में संदेश जाएगा कि भारत की संसद ने ऐसा संकल्प लिया.
Om Birla, Lok Sabha Speaker: This House represents 130 crore people and I think the entire House will agree with the fact that single use plastic should be stopped. If the MPs of India take this resolution then the message will be spread among 130 crore people of our country. pic.twitter.com/P56AzBPT5M
— ANI (@ANI) November 22, 2019
लोकसभा में सिंगल प्लास्टिक बैन पर बोले पर्यावरण मंत्री
सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जैसे हम कपड़े की थैली ले जाते थे, जूट का इस्तेमाल करते थे वही वापस करना है. इस पर हम एक महीने में सारे राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठकर एक राष्ट्रीय प्रोग्राम बनाने की तैयारी कर रहे हैं.