राज्यसभा में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तरों के कारण होने वाली स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस अहम मुद्दे पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस भी हुई. राज्यसभा में कई सांसदों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और अच्छे-अच्छे सुझाव दिए. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या भी हुआ जब पूरा सदन एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगातार रहा और उपसभापति सबको शांत करने की कोशिश करते रहे. दरअसल उस वक्त बीजेपी सांसद विजय गोयल अपना पक्ष रख रहे थे.
विजय गोयल ने अपनी सदन के सामने रखते हुए कहा कि आज प्रदूषण पर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि दिल्ली इतनी प्रदूषित हो चुकी है क्योंकि आज भी हवा का इंडेक्स 370 हो जो हानिकारक है. उन्होंने इसके आगे दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. विजय गोयल को बीच में उपसभापति ने टोका और कहा कि यह सबका मुद्दा है इसमें राजनीति से ऊपर उठकर बात कीजिए.
विजय गोयल बोले- सांस लेना आज 25 सिगरेट के बराबर हो गया है
राजस्थान से बीजेपी सांसद विजय गोयल ने आगे कहा कि गंगाराम अस्पताल की रिपोर्ट कहती है कि लंग्स से जुड़े मरीज बढ़ गए हैं. लोग शहर से भाग रहे हैं. सांस लेना आज 25 सिगरेट के बराबर हो गया है. नया बच्चा जो पैदा हो रहा है उसे आप कितनी जहरीली हवा आप भर रहे हैं इसका आपको अंदाजा नहीं है. दिल्ली में 50 लाख मास्क बांट कर भ्रष्टाचार किया और एक भी आदमी मास्क लगाए दिखता नहीं है. जल प्रदूषण इतना ज्यादा है कि बोतल का पानी पीना पड़ रहा है. एयर प्योरिफायर घर-घर पहुंच गया है.
इस दौरान विजय गोयल अपने हाथों में मास्क, बोतल का पानी, पोस्टर और अखबार की कटिंग दिखाते रहे. जिस वजह से सदन में लोगों ने विरोध किया. आप नेता संजय सिंह ने मुखर विरोध किया. उसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगने लगे. उपसभापति दोनों पक्षों को समझाते रहे लेकिन विजय गोयल लगातार बोलते रहे और दूसरे सांसद उनका विरोध करते रहे.
Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh Narayan Singh says 'you cannot display all these objects in the house' after BJP MP Vijay Goel shows masks, mineral water bottles,air purifier pictures and Delhi Govt advertisements during debate on #AirPollution pic.twitter.com/DMUOB5CcaI
— ANI (@ANI) November 21, 2019
विवाद बढ़ जाने पर उपसभापति ने विजय गोयल से कहा कि आप की बात रिकॉर्ड पर नहीं जा रही है आप अपनी सीट पर बैठ जाएं. विजय गोयल के न मानने पर उपसभापति हरिवंश ने उन्हें सभा स्थगित करने की धमकी भी दी और एलओपी को नियम सुनाने के लिए कहा उसके बाद वे शांत हुए.
दूसरे सांसद भी आपस में भिड़े
कांग्रेस के सांसद सैयद नासिर हुसैन ने नीरज शेखर से भड़कते हुए कहा कि अभी तुम कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी की तरफ बैठकर चिल्ला रहे थे, और अब बीजेपी में चिल्ला रहे हो इस पर नीरज शेखर भड़क उठे. उन्होंने सदन में कांग्रेस के सांसद सैयद नासिर हुसैन को चिल्लाते हुए कहा कि बैठ जा.. बैठ जा.