scorecardresearch
 

प्रदूषण पर बहस के दौरान विजय गोयल ने राज्यसभा में लहराई बोतल और मास्क

राज्यसभा में देश में, विशेषकर दिल्ली में, वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तरों के कारण होने वाली स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस अहम मुद्दे पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस भी हुई.

Advertisement
X
राज्य सभा में बीजेपी सांसद विजय गोयल (फोटो साभार: राज्य सभा टीवी)
राज्य सभा में बीजेपी सांसद विजय गोयल (फोटो साभार: राज्य सभा टीवी)

Advertisement

  • विजय गोयल ने राज्य सभा में लहराए मास्क और पोस्टर
  • गोयल की इस हरकत से राज्य सभा में हुआ हंगामा
  • राज्यसभा में लगातार काफी देर तक होता रहा हंगामा

राज्यसभा में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तरों के कारण होने वाली स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस अहम मुद्दे पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस भी हुई. राज्यसभा में कई सांसदों ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी और अच्छे-अच्छे सुझाव दिए. लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक्या भी हुआ जब पूरा सदन एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगातार रहा और उपसभापति सबको शांत करने की कोशिश करते रहे. दरअसल उस वक्त बीजेपी सांसद विजय गोयल अपना पक्ष रख रहे थे.

विजय गोयल ने अपनी सदन के सामने रखते हुए कहा कि आज प्रदूषण पर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि दिल्ली इतनी प्रदूषित हो चुकी है क्योंकि आज भी हवा का इंडेक्स 370 हो जो हानिकारक है. उन्होंने इसके आगे दिल्ली सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. विजय गोयल को बीच में उपसभापति ने टोका और कहा कि यह सबका मुद्दा है इसमें राजनीति से ऊपर उठकर बात कीजिए.

Advertisement

विजय गोयल बोले- सांस लेना आज 25 सिगरेट के बराबर हो गया है

राजस्थान से बीजेपी सांसद विजय गोयल ने आगे कहा कि गंगाराम अस्पताल की रिपोर्ट कहती है कि लंग्स से जुड़े मरीज बढ़ गए हैं. लोग शहर से भाग रहे हैं. सांस लेना आज 25 सिगरेट के बराबर हो गया है. नया बच्चा जो पैदा हो रहा है उसे आप कितनी जहरीली हवा आप भर रहे हैं इसका आपको अंदाजा नहीं है. दिल्ली में 50 लाख मास्क बांट कर भ्रष्टाचार किया और एक भी आदमी मास्क लगाए दिखता नहीं है. जल प्रदूषण इतना ज्यादा है कि बोतल का पानी पीना पड़ रहा है. एयर प्योरिफायर घर-घर पहुंच गया है.

इस दौरान विजय गोयल अपने हाथों में मास्क, बोतल का पानी, पोस्टर और अखबार की कटिंग दिखाते रहे. जिस वजह से सदन में लोगों ने विरोध किया. आप नेता संजय सिंह ने मुखर विरोध किया. उसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगने लगे. उपसभापति दोनों पक्षों को समझाते रहे लेकिन विजय गोयल लगातार बोलते रहे और दूसरे सांसद उनका विरोध करते रहे.

विवाद बढ़ जाने पर उपसभापति ने विजय गोयल से कहा कि आप की बात रिकॉर्ड पर नहीं जा रही है आप अपनी सीट पर बैठ जाएं. विजय गोयल के न मानने पर उपसभापति हरिवंश ने उन्हें सभा स्थगित करने की धमकी भी दी और एलओपी को नियम सुनाने के लिए कहा उसके बाद वे शांत हुए.

Advertisement

दूसरे सांसद भी आपस में भिड़े

वहीं दूसरी ओर इस पूरी चर्चा के दौरान कर्नाटक से कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने जब विजय गोयल के बयान पर पीछे से बोल रहे नीरज शेखर को रोकना चाहा. इस पर दोनों नेताओं की आपस में तू-तू मैं-मैं हो गई.

कांग्रेस के सांसद सैयद नासिर हुसैन ने नीरज शेखर से भड़कते हुए कहा कि अभी तुम कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी की तरफ बैठकर चिल्ला रहे थे, और अब बीजेपी में चिल्ला रहे हो इस पर नीरज शेखर भड़क उठे. उन्होंने सदन में कांग्रेस के सांसद सैयद नासिर हुसैन को चिल्लाते हुए कहा कि बैठ जा.. बैठ जा.

Advertisement
Advertisement