scorecardresearch
 

शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार बुलाई सभी दलों की बैठक

विपक्ष शीतकालीन सत्र में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने से लेकर बढ़ती महंगाई जम्मू कश्मीर के मामले को लेकर मुद्दा उठा सकती है. मंदी बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को लेकर भी विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की कोशिश करेंगी.

Advertisement
X
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फोटो-aajtak.in)
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (फोटो-aajtak.in)

Advertisement

  • महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
  • सांसदों को सवाल पूछने का पूरा  मौका मिलना चाहिए- अध्यक्ष ओम बिरला

18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने सभी दलों की बैठक शनिवार 3:30 बजे बुलाई है. बैठक में संसद के कामकाज के बारे में बातचीत की जाएगी और सभी दलों से संसद को सुचारू रूप से चलाने की अपील की जाएगी.

कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हमेशा से कहते रहे हैं कि वह किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. लेकिन नियम के तहत पिछली बार भी देर तक बैठकर कई विधायक कार्य पास करवाए थे. इस बार भी लोकसभा अध्यक्ष का मानना है कि कामकाज को लेकर शीतकालीन सत्र का भरपूर फायदा उठाना चाहिए. सभी सांसदों को सवाल पूछने का भी मौका मिलना चाहिए.

Advertisement

विपक्ष शीतकालीन सत्र में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने से लेकर बढ़ती महंगाई, जम्मू कश्मीर के मामले को लेकर मुद्दा उठा सकती है. मंदी, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को लेकर भी विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.

पिछले दिनों कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन मुद्दों पर आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया था. जबकि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के राफेल मामले में आए फैसले को लेकर कांग्रेस के प्रति काफी आक्रामक है और राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कर रही है.

नागरिक संशोधन विधेयक को पास कराने की होगी कोशिश

जहां तक कामकाज की बात है सरकार सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में नागरिक संशोधन विधेयक को पास कराने की कोशिश करेगी जबकि विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहा है कि सरकार धार्मिक आधार पर यह विधेयक ला रही है.

इसके अलावा सरकार भी ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर संसद के शीतकालीन सत्र के बारे सभी नेताओं से बातचीत करेगी और उन्हें सत्र को सुचारू रूप से चलाने की अपील करेगी. विपक्षी पार्टियों खासतौर से कांग्रेस ने भी अपनी बैठक बुलाकर संसद की रणनीति बनाने की तैयारी की है.

Advertisement
Advertisement