मंदी के इस दौर का आईटी सेक्टर के दिग्गज अधिक-से-अधिक फायदा उठाने में लग गए हैं. मशहूर आईटी कंपनी विप्रो ने सिटी टेक्नॉलॉजी नाम की कंपनी को खरीद लिया है. सिटी टेक्नॉलॉजी को खरीदने के लिए विप्रो ने 125 मिलियन डॉलर खर्च किए है.
सिटी टेक्नॉलॉजी में कुल 1,600 कर्मचारी हैं जो अब विप्रो की टीम का हिस्सा बन जाएंगे. सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि विप्रो टीम का हिस्सा होने के बाद ऑफिस के कामों में उनका प्रदर्शन और बेहतर होगा.