तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, महिला डिप्रेशन की शिकार थी.
घटना साइबराबाद इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, रानी मनीषा नाम की ये महिला विप्रो कंपनी में जॉब करती थी. बुधवार सुबह गचीबावली एरिया में स्थित उसके हॉस्टल के पास ही उसकी लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि उसने हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या की है.
झारखंड की रहने वाली थी
बताया जा रहा है कि 29 वर्षीय रानी झारखंड की रहने वाली थी. हॉस्टल में रहने वाली एक अन्य महिला ने बताया कि उसकी रूममेट ने आखिरी बार रात 10 बजे उसे हॉस्टल में देखा था. हॉस्टल मैनेजमेंट ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने बताया कि रानी कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार थी और उसका परिवार उसे वापस ले जाना चाहता था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.