आईटी कंपनी विप्रो को जून माह में समाप्त तिमाही के दौरान 1,318. 6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही से 30.5 फीसद ज्यादा है.
कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को उक्त जानकारी दी. इससे पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,010.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
कंपनी के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी ने कहा, ‘‘वृहद आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इस उद्योग के सभी क्षेत्रों में हम मांग का मजबूत वातावरण देख रहे हैं. इस तिमाही में हमने आर्डर पूरा करने के लिए सर्वाधिक कर्मचारियों की भर्ती की हैं.’’
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 7,236.4 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही से 15.85 फीसद अधिक है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 6,246.2 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
अप्रैल-जून की तिमाही में कंपनी ने 4,854 कमर्चारी भर्ती किये. इस तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1.12 लाख पहुंच गई.
कंपनी ने सितंबर,10 की तिमाही में अपनी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा से 125 करोड़ डालर से 128 करोड़ डालर के बीच आय होने की उम्मीद की है. कंपनी के नतीजों का बाजार में स्वागत हुआ और विप्रो का शेयर 4.18 प्रतिशत बढ कर 433 रुपए पर पहुंच गया.