हाल में हुए एक अध्ययन का कहना है कि शिशु के जन्म लेने से पहले ही उसकी बुद्धिमत्ता का विकास हो जाता है.
गर्भावस्था के दौरान विकास का महत्व
पर्थ के तेलेथान इंस्टीट्यूट फॉर चाइल्ड हैल्थ रिसर्च के नेतृत्व में हुए एक अध्ययन में कहा गया है कि जिन बच्चों का गर्भ में अच्छा विकास होता है, वे प्राथमिक स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. अध्ययन में मां के गर्भ में स्वस्थ विकास और प्राथमिक स्कूल में गणना और शैक्षिक दक्षता के बीच सीधा संबंध पाया गया.
शैक्षिक दृष्टि से भी मजबूती
‘अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडिमियोलॉजी’ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि भ्रूण का स्वस्थ विकास न केवल स्कूल में बच्चे के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मददगार साबित होता है, बल्कि सामाजिक आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आने वाले बच्चों को भी शैक्षिक दृष्टि से मजबूत बनाता है. सह लेखिका प्रोफेसर फियोना स्टैनली ने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब हम जन्म और शैक्षिक जानकारी के बीच संबंध कायम कर पाने में सफल हुए हैं और हमने ऐसे कुछ कारकों का पता लगाया है जो शैक्षिक सफलता से जुड़े हैं.’’