scorecardresearch
 

पतंजलि का एक साल का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपये, रामदेव बोले- और आगे जाएंगे

रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने सेवा और सिद्धांत का खयाल रखा है.

Advertisement
X

Advertisement

योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद का साल 2015-16 का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने अगले साल के लिए 10 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है. बाबा रामदेव ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के नए आंकड़े जारी किए.

रामदेव ने कहा , 'पतंजलि ने सेवा और सिद्धांत का खयाल रखा है. हमारे उत्पादों से किसानों की समृद्धि बढ़ी. कम कीमत में विश्व स्तरीय गुणवत्ता और एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया. हमने नया बाजार खड़ा किया. हमारे ब्रांड के विज्ञापनों में अश्लीलता, सपने और ग्लैमर नहीं होते.'

रामदेव ने दावा किया कि देसी ब्रांड ने विदेशी ब्रांडों की बैंड बजा दी है. उन्होंने कहा कि तीन कंपनियों का शीर्षासन जल्द ही हो जाएगा. रामदेव बोले, 'अगले कुछ वर्षों में पतंजलि के प्रोडक्ट्स के आगे nestle का पंछी उड़ जाएगा, colgate का गेट बंद हो जाएगा.'

Advertisement

ये हैं ब्रांड पतंजलि से जुड़ी खास बातें-


- साल 2015-16 का टर्नओवर- 5000 करोड़. कंपनी इंटरनेशनल ब्रांड्स को टक्कर दे रही है.
- साल 2016-17 के लिए 10000 करोड़ के टर्नओवर का लक्ष्य.
- 1 मार्च 2012 में ओपन मार्केट में आई कंपनी ने 4 साल में 1100 फीसदी की ग्रोथ हासिल की.
- 2011-12 कंपनी का टर्नओवर 446 करोड़ रुपये था.
- पतंजलि के पास मौजूदा समय में 40000 डिस्ट्रीब्यूटर, 10000 स्टोर और 100 मेगा स्टोर व रीटेल स्टोर हैं.
- पतंजलि 100 करोड़ रुपये से ज्यादा योग के रिसर्च पर खर्च करती है.
- 500 करोड़ रुपये गायों की सेवा और वैदिक व आधुनिक शिक्षा के लिए.
- गाय के घी का नया बाजार खड़ा किया, टर्न ओवर 1308 करोड़ का हुआ.
- दंतकांति का उत्पाद 425 करोड़ रुपये का.
- केशकांति का कारोबार 325 करोड़ रुपये का.

Advertisement
Advertisement