एफडीआई पर आखिरकार सरकार का रुख नरम पड़ा और गतिरोध टूटा. लोकसभा स्पीकर
मीरा कुमार ने ऐलान किया है कि एफडीआई मुद्दे पर नियम 184 के तहत चर्चा
होगी. 4 और 5 दिसंबर को लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा और वोटिंग होगी.
वहीं गुरुवार को गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही मीरा कुमार ने ऐलान किया कि एफडीआई मुद्दे पर 184 के तहत चर्चा की जाएगी.
वहीं विपक्ष ने कहा है कि अब उसे कोई आपत्ति नहीं है. इससे पहले बुधवार को कमलनाथ ने बीजेपी नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली से भी मुलाकात की थी.
गौरतलब है कि एफडीआई पर नियम 184 के तहत चर्चा कराए जाने पर बीजेपी अड़ी है, इस नियम के तहत चर्चा के बाद वोटिंग का भी प्रावधान है.