scorecardresearch
 

की-पैड दबाए बिना भेजें 11 भारतीय भाषाओं में एसएमएस

अब आप अपने मोबाइल हैंडसेट से हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 11 भारतीय भाषाओं में एसएमएस बेहद आसान तरीके से भेज सकते हैं.

Advertisement
X

अब आप अपने मोबाइल हैंडसेट से हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 11 भारतीय भाषाओं में एसएमएस बेहद आसान तरीके से भेज सकते हैं. खास बात यह है कि इस प्रणाली के तहत टाइप करने के अक्षर हैंडसेट के कीपैड पर नहीं, बल्कि स्क्रीन पर आएंगे और किसी भी अक्षर को लाने के लिए बार-बार कीपैड को दबाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी.

Advertisement

इस प्रौद्योगिकी को विकसित किया है नोएडा की कंपनी ल्यूना इरगोनोमिक्स ने. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजर अभिजीत भट्टाचार्य ने बताया कि इस प्रौद्योगिकी को मोबाइल हैंडसेट पर इन्सटाल करने के बाद इससे हिंदी और अंग्रेजी के साथ 11 भारतीय भाषाओं बांग्ला, तेलुगू, मराठी, तमिल, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, गुरुमुखी और असमिया में एसएमएस भेजे जा सकते हैं.

इस प्रौद्योगिकी को संस्कृत के महान व्याकरणविद पाणिनी का नाम दिया गया है. भट्टाचार्य ने बताया कि पाणिनी का किसी भी जावा-युक्त मोबाइल पर उपयोग किया जाता है. यानी यदि आप अपने मोबाइल पर जावा गेम्स खेल सकते हैं तो उस पर पाणिनी साफ्टवेयर भी काम करेगा.

उन्होंने कहा, ‘हमारी कई मोबाइल हैंडसेट कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है.’ हालांकि, उन्होंने किसी कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन बताया कि जिस भी कंपनी के साथ उनका करार होगा, उसके हैंडसेट पर यह प्रौद्योगिकी जुड़ी होगी. {mospagebreak}

Advertisement

पुराने हैंडसेटों में भी यह प्रौद्योगिकी इन्सटाल की जा सकती है. हम सीधे अंतिम ग्राहक को भी यह प्रौद्योगिकी उपलब्ध करा रहे हैं. भट्टाचार्य ने बताया, ‘हमने इस प्रौद्योगिकी के पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जो अभी लंबित है. भारतीय भाषाओं के अलावा कई विदेशी भाषाओं रूसी, जापानी, अरबी आदि में भी हम ऐसे प्रौद्योगिकी का विकास कर चुके हैं.’

कंपनी के साफ्टवेयर इंजीनियर श्याम कुमार ने बताया कि इस आप जिस भाषा का उपयोग करना चाहते हैं उसका फोन्ट आपके मोबाइल में होना चाहिए. आज ऐसे हैंडसेट आ रहे हैं, जो एक साथ कई भाषाओं को सपोर्ट करते हैं.

उन्होंने कहा कि पाणिनी में कम्प्रेशन तकनीक की सहायता से एक बार में 180 से 210 अक्षरों का एसएमएस भेजा जा सकता है. यदि मैसेज पाने वाले व्यक्ति के हैंडसेट में क्षेत्रीय भाषा का फान्ट नहीं है, तो आप इसे हमारे सर्वर पर भेज सकते हैं हम ईएमएस या एमएमएस के माध्मय से यह संदेश भेज देंगे.

भट्टाचार्य ने कहा कि अंग्रेजी भाषा में जहां 26 कैरेक्टर होते हैं, वहीं अन्य भारतीय भाषाओं में 70 के करीब कैरेक्टर होते हैं. ऐसे में मोबाइल के कीपैड पर सभी को लिखना संभव नहीं है. यह प्रौद्योगिकी हैंडसेट कंपनियों को इस परेशानी से निजात दिलाने वाली साबित होगी.

Advertisement
Advertisement