scorecardresearch
 

'प्रीति ने वाडिया के खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया था'

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया विवाद मामले में प्रीति की मुश्कि‍लें बढ़ सकती हैं. वाडिया के एक गवाह ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि प्रीति जिंटा ने आईपीएल मैच के दौरान नेस वाडिया के खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया था. गवाह ने बताया कि 30 मई को आईपीएल मैच के दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद थे.

Advertisement
X
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की फाइल फोटो
प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की फाइल फोटो

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया विवाद मामले में प्रीति की मुश्कि‍लें बढ़ सकती हैं. वाडिया के एक गवाह ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि प्रीति जिंटा ने आईपीएल मैच के दौरान नेस वाडिया के खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया था. गवाह ने बताया कि 30 मई को आईपीएल मैच के दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद थे.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेस वाडिया के गवाह और बिजनेसमैन सावन दारू ने शुक्रवार को मरीन ड्राइव पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. अधिकारी ने कहा, 'दारू ने अपने बयान में दावा किया कि नेस प्रीति की ओर झुके और उनसे कुछ कहा. वहां हो रहे शोर के कारण वह बातचीत सुन नहीं सकें, लेकिन नेस के चले जाने के तत्काल बाद प्रीति ने उनके ऊपर तेज आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया और कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया.'

अपने बयान में दारू ने दावा किया है कि नेस स्टेडियम में देर से आए थे और अपनी मां के लिए सीट खोजने का प्रयास कर रहे थे. गौरतलब है कि प्रीति ने 30 मई को दक्षिण मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान अपने पूर्व ब्वायफ्रेंड पर छेड़छाड़, अपशब्द कहने और धमकी देने का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement